चार अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार,बाजार में हथियार लहराकर फैला रहे थे दहशत…
गढ़वा।झारखण्ड के गढ़वा जिला के कांडी बाजार में दिनदहाड़े हथियार लहराने के आरोप में पुलिस ने चार अपराधियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने अपराधियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी।एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि इन चारों अपराधी कांडी बाजार में एक ऑटो चालक और बस चालक से बेवजह उलझ गए थे और उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे।इस दौरान उन्होंने बाजार में देसी कट्टा लहराकर दहशत फैलाने की भी कोशिश की थी।
वहीं मामले की सूचना मिलने पर गढ़वा पुलिस हरकत में आई और छापेमारी कर चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है।
एसडीपीओ नीरज कुमार ने बताया कि चारों अपराधी बिहार राज्य के रहने वाले हैं और नदी पार कर गढ़वा के इलाके में प्रवेश किया था।उनका मंशा हत्या की थी।उन्होंने बताया कि सभी आरोपी बिहार के रोहतास जिला के चुटिया थाना अंतर्गत परछा गांव के रहने वाले हैं। आरोपियों में नवलखा डोम, निरंजन कुमार मेहता,रवि चौधरी और अखिलेश चौधरी शामिल है।