Ranchi:गेतलसूद डैम घूमने आए युवकों से लूटपाट करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार…

 

राँची।जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र के भूसूर जंगल में चार अपराधियों ने गेतलसूद घूमने आए पांच युवकों से उनका मोबाइल,घड़ी और ब्लूटूथ स्पीकर लूट लिया। घटना रविवार की दोपहर लगभग दो बजे की है। सिकिदिरी थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को रविवार की देर रात गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। बताया गया कि रविवार को धुर्वा के नयासराय से आयुष ठाकुर अपने पांच दोस्तों के साथ बाइक से गेतलसूद डैम घूमने आया था। इसके बाद सभी भूसूर जंगल की ओर घूमने चले गए। वहां पहले से मौजूद सिकिदिरी थाना क्षेत्र के कुटे निवासी फराह खान, खुदिया निवासी शेख जहीर और ओरमांझी थाना क्षेत्र के पांचा निवासी श्रीकांत करमाली और चंदन गंझू ने पांचों युवकों से चाकू के बल पर दो मोबाइल, एक स्मार्ट वॉच और ब्लूटूथ स्पीकर लूट लिया। सभी युवकों ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने हाथ में पहने पंच से मारकर उन्हें घायल कर दिया था। इस संबंध में आयुष ठाकुर ने सिकिदिरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

error: Content is protected !!