लातेहार पुलिस के हत्थे चढ़ा टीएसपीसी के पाँच नक्सली, हिंसक घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना…
लातेहार।झारखण्ड के लातेहार पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए हथियार के साथ टीएसपीसी के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार नक्सली हिंसक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।गिरफ्तार नक्सलियों में लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र निवासी उपेंद्र उरांव, निरंजन उरांव, बबलू यादव, अशोक साहू और चतरा निवासी बालेश्वर उरांव शामिल है।
टीएसपीसी नक्सलियों के द्वारा पिछले कुछ दिनों से बालूमाथ से टंडवा के बीच में कोयला परिवहन को लेकर निर्माणाधीन कन्वेयर बेल्ट के संवेदक को धमकी देकर रंगदारी की मांग की जा रही थी। इसकी सूचना मिलने के बाद लातेहार एसपी कुमार गौरव ने पुलिस की एक टीम बनाकर मामले की छानबीन आरंभ की।इसी बीच एसपी को गुप्त सूचना मिली कि बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा गांव के पास स्थित जंगल में कुछ संदिग्ध लोग किसी हिंसक घटना की योजना बना रहे हैं।सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम तत्काल जंगल में छापामारी करने पहुंची।
हालांकि पुलिस को देखकर सभी अपराधी भागने लगे परंतु पुलिस ने घेराबंदी कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार लोगों से जब पूछताछ की गई तो सभी की पहचान टीएसपीसी नक्सलियों के रूप में हुई।
इधर मंगलवार को प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर टीएसपीसी के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इनमें तीन ऐसे नक्सली हैं जो पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एक बंदूक, सात जिंदा गोली, नक्सलियों का पर्चा, चितकबरा वर्दी समेत कई अन्य सामग्री बरामद की गई है।उन्होंने कहा कि छापेमारी के दौरान कुछ नक्सली पुलिस को चकमा देकर फरार भी हो गए हैं।उनकी भी पहचान कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है।