राँची पुलिस के हत्थे चढा पांच ड्रग्स पैडलर, ब्राउन शुगर बरामद ..
राँची।राजधानी राँची के गोंदा थाना क्षेत्र में पांच ड्रग पैडलर्स को गिरफ्तार किया गया है।गिरफ्तार तस्करों के पास से कई ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया है।पुलिस के अनुसार,राँची पुलिस को सूचना मिली थी कि राँची के कांके रोड इलाके में कुछ ड्रग्स पैडलर्स एक्टिव हैं, जो ब्राउन शुगर जैसे ड्रग्स तस्करी कर बाजार में बेच रहे हैं।जानकारी ये भी मिली कि शातिर ड्रग्स पैडलर दुर्गा सिंह ही इलाके में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा है।सूचना मिलने के बाद पुलिस के द्वारा लगातार दुर्गा और उसके गिरोह पर नजर रखा जाने लगा। इसी दौरान गोंदा थाना प्रभारी को यह सूचना मिली कि दुर्गा का गिरोह गढ़वा से ब्राउन शुगर लेकर राँची के लिए निकला है।
जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई।दुर्गा के गिरोह के आने वाले सभी रास्तों पर पुलिस वालों ने नजर रखना शुरू कर दिया।इसी बीच पुलिस को एक सटीक सूचना मिली कि दुर्गा एक कार से कांके रोड की तरफ ड्रग्स लेकर आ रहा है।
पुलिस के गुप्तचरों ने कार का नंबर भी उपलब्ध करवा दिया। जैसे ही दुर्गा की कार कांके रोड की तरफ मुड़ी पुलिस वालों ने उसे घेर लिया।पुलिस को देखकर कुछ लोग कार से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस की दबिश के आगे कोई कार से निकलकर भाग ही नहीं पाया।
तलाशी के दौरान कार में मौजूद दुर्गा सहित पांचों के पास से 88 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया।छापेमारी में दुर्गा के अलावा गुंजन कुमार सिंह, रंजन बैठा, अमरजीत यादव और सागर कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी ने प्रेस वार्ता में बताया कि सभी तस्कर गढ़वा से ब्राउन शुगर लेकर राँची आ रहे थे।इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में दुर्गा पूर्व में भी ड्रग्स तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है।