सरायकेला पुलिस के हत्थे चढ़ा पांच अपराधी… नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगा था, हथियार और आपत्तिजनक सामग्री बरामद
सरायकेला।झारखण्ड के सरायकेला-खरसावां जिला के खरसावां थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदा ओपी क्षेत्र में रेलवे साइट पर लेवी मांगने और मजदूरों के साथ मारपीट करने के आरोप में पांच कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की हैं। एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि 24 मार्च की रात 6-7 अज्ञात अपराधियों ने रेलवे साइट पर सो रहे मजदूरों के साथ मारपीट की और पिस्टल दिखाकर ठेकेदार से रंगदारी की मांग की।आरोपियों ने पश्चिमी सब जोनल कमेटी भारत कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम से लेटरहेड पर 10 प्रतिशत रंगदारी/लेवी की मांग की और कंपनी के मुंशी को लगातार फोन कर धमकाया।
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 25 मार्च को खरसावां थाना में कांड संख्या 30/2025 दर्ज किया गया।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई। एसआईटी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस, धमकी देने में इस्तेमाल मोबाइल फोन (6), पश्चिमी सब जोनल कमेटी के नाम से जारी लेटरहेड पर्चा, एक मोटरसाइकिल और धमकी देने के लिए इस्तेमाल सिमकार्ड (दांतों से चबाया हुआ) जब्त किए गए है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अभिनाश हांसदा उर्फ जितेन हांसदा (चिटपील, टोकलो, पश्चिमी सिंहभूम), धर्मेन्द्र लागुरी उर्फ कलुवा डॉन उर्फ शत्रु उर्फ डीके भईया उर्फ तमरिया (द्वारफारम, टोकलो, पश्चिमी सिंहभूम), सुभाष दोराई उर्फ समाधान (लांडूपदा, कराईकेला, पश्चिमी सिंहभूम), अभिनाष कुमार सिंहदेव उर्फ अंशु सिंहदेव (केरा, चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम) और राजकुमार जोंकों (धतकीडीह, कराईकेला, पश्चिमी सिंहभूम) के रूप में की गई है। गिरफ्तार अपराधियों पर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं।इनमें हत्या, रंगदारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट, सीएलए एक्ट और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।
इस छापामारी दल में सरायकेला एसडीपीओ समीर सवैया, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार, पु.अ.नि. रामरेखा पासवान, खरसावां थाना सेट-01, आमदा ओपी के रिजर्व गार्ड तथा सरायकेला-खरसावां तकनीकी शाखा शामिल रहे।