पहले जमकर पीटा फिर जीजा ने साले को मारी दी गोली…जीजा समेत सभी आरोपी फरार
धनबाद।झारखण्ड के धनबाद जिले में प्रॉपर्टी विवाद के चलते जीजा ने साले को गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जीजा मौके से फरार हो गया।घटना निरसा के एमपीएल ओपी क्षेत्र के मदनपुर गांव की है। घायल साले को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, घायल शख्स का नाम रहमान है, उसे दो गोली लगी है।रहमान की पत्नी पेरौदा का कहना है कि जमीन विवाद में उसके भाई अब्दुल्ला ने गोली चलाई है।रहमान की बहन, उसके बहनोई अब्दुल्ला और भाई इस्माइल के द्वारा रहमान से मारपीट की जा रही थी। इस दौरान अब्दुल्ला ने गोली चला दी, जिसमें रहमान को गोली लग गई।जिसके बाद उसे आनन फानन में लेकर अस्पताल लाया गया।पत्नी ने बताया कि रहमान पत्थर काटकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।
वहीं, घायल के बेटे शेख रिजवान ने बताया कि सारा विवाद घर की जमीन को लेकर हुआ है। दो चाचा और एक फूफी के साथ उनके लड़के भी थे।सभी मिलकर पिता के साथ मारपीट कर रहे थे। बीच बचाव के दौरान फूफा ने गोली चला दी।
एसडीपीओ ने बताया कि वसीयतनामा को लेकर आपस में गोली चली है।परिजन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।आरोपी के घर पर ताला लगा हुआ है। सभी आरोपी फरार हैं, जिसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।