‘हवा में फायरिंग कर कहा आज सिर्फ फायरिंग करके जा रहे है एक सप्ताह के अंदर इसी जगह तुमको मारेंगे’…

 

राँची।राजधानी राँची के नामकुम थानाक्षेत्र के नामकुम स्टेशन समीप शराब दुकान के पास आपसी विवाद में मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आया है।घटना के संबंध में जोरार निवासी नेहाल मंडल ने नामकुम खटाल के रहनेवाले रोहित यादव और प्रीतम यादव सहित अन्य लोगों पर पर मारपीट, गालीगलौज करते हुए जमीन पर पटक कर फायरिंग कर सुधर जाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है।

नामकुम थाना में दर्ज प्राथमिकी में नेहाल ने बताया है कि बीते रविवार रात वह नामकुम स्टेशन समीप वाईन शॉप पर खड़ा था उसी दौरान बोलेरो वाहन से रोहित यादव आया और उसके साथ मारपीट करने लगा, रोहित ने उससे कहा कि एक जनवरी को तुम्हारे भाई को मारपीट कर सर फोड़े थे उसके बाद भी तुमलोग नहीं सुघरे, तुम्हारा गर्मी निकालना जरूरी है, कहते हुए उसके साथ आए अन्य लोग मारपीट कर उसे जमीन पर गिरा दिए और उसके बाद प्रीतम यादव नामक युवक ने कमर से पिस्तौल निकाल कर हवा में फायरिंग की और कहा कि आज सिर्फ फायरिंग कर जा रहे है एक सप्ताह के अंदर इसी जगह तुमको मारेंगे।

घटना के बाद नेहाल अपने साथी के साथ अपने घर चला गया और मामले की जानकारी नामकुम थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने नेहाल के ब्यान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी वाहन सिजिंग का काम करते है और इस तरह की दबंगई उनके लिए आम बात है। आरोपी पर पूर्व में भी प्राथमिकी दर्ज है उसके बाद ऐसी हरकत से पता चलता है कि उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है।बता दें शराब दुकान के बाहर उसी दिन हरमू रोड में भी फ़ायरिंग हुई थी।इधर नामकुम थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।जांच के बाद जो भी हो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।