चलती कार में लगी आग,चालक जिं’दा जल गया….
जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर में कदमा से मरीन ड्राइव की ओर जाने वाले मार्ग पर रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां चलती कार में आग लगने से चालक की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार अचानक जलने लगी और आग ने कुछ ही मिनटों में पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। ड्राइवर कार से बाहर निकलने की कोशिश करता रहा, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची, तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी और ड्राइवर की मौत हो चुकी थी।शव की पहचान कर पाना कठिन हो गया था। क्योंकि वह पूरी तरह से जल चुका है। पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर और दस्तावेजों के आधार पर मृतक की पहचान करने का प्रयास किया है।प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है, हालांकि जांच जारी है। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।
हालांकि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।मामले की गहन जांच की जा रही है और युवक की पहचान सुनील अग्रवाल के रूप में हुई है,जो ब्रिजिया हेरिटेज का रहने वाला है।जिस कार में आग लगी है उसकी संख्या जेएच05सीबी 5749 है, जो हुंडई कंपनी की क्रियेटा कार है। घटना के बाद से इलाके में दहशत और शोक का माहौल है।