राँची के नेपाल हाउस में लगी आग, टेबल-कुर्सी समेत कई कागजात जलकर राख…

 

राँची।राजधानी राँची के नेपाल हाउस के एक कमरे में आग लग गयी।इससे टेबल-कुर्सी समेत कई कागजात जलकर राख हो गए हैं। जानकारी के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संयुक्त सचिव अनिल प्रसाद के कमरे में आग लगी थी। शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है आग पर काबू पा लिया गया है।

राँची के नेपाल हाउस में सोमवार को आग लग गयी।नेपाल हाउस सचिवालय के दूसरे तल्ले के कमरा नंबर 211 में आग लगी थी। इसमें टेबल-कुर्सी समेत कई चीजें जल गयीं।झारखण्ड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के संयुक्त सचिव अनिल प्रसाद का ये कमरा है।कमरे से धुआं निकलते ही लोग दौड़े और फिर आग पर काबू पाया गया।

झारखण्ड मंत्रालय में तीन दिनों से अवकाश था।सोमवार को ऑफिस खुला, तो आग लगने के कारण दूसरे तल्ले के कमरों में धुआं भरा था।सुबह नेपाल हाउस के कर्मचारी जैसे ही ऑफिस पहुंचे,आग की वजह से नेपाल हाउस के दूसरे तल्ले के कमरों में धुआं भरा था।इसके बाद वे आग बुझाने में जुट गए।

error: Content is protected !!