कार पार्किंग को लेकर की फायरिंग…प्राथमिकी दर्ज
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिला में कार पार्किंग को लेकर गोली चली है। पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच किया है। वहीं,पुलिस आरोपी की भी तलाश में छापेमारी कर रही है।बताया जाता है कि पार्किंग का विवाद पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर टाउन क्षेत्र के बारालोटा के श्रीराम पथ के इलाके की है। पूरे मामले में श्रीराम पथ के रहने वाले सुमित कुमार तिवारी ने मेदिनीनगर टाउन थाना में एक आवेदन दिया है।जिसके आधार पर मनीष पाठक नामक व्यक्ति के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है।आवेदन देने वाले सुमित तिवारी ने लिखा है कि उनके घर के बाहर कार पार्किंग किया गया था। घर के सामने खड़ी कार को हटाने के लिए कहा गया था।इसी क्रम में आरोपी ने चाकू दिखाकर मारपीट शुरू कर दी। बाद में भी वहां से चले गए थे और कुछ देर बाद गेट को बंद कर दिया था।सुमित तिवारी ने पुलिस को बताया है कि गेट बंद करने के बाद वह घर में चले गए थे। इसी क्रम में मनीष पाठक नामक युवक मौके पर पहुंचा था और गोली मारने की धमकी दिय।बाद में आरोपी ने उसके गेट पर गोली चलाई है।इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने भी अनुसंधान शुरू कर दिया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।मेदिनीनगर के टाउन थाना देवव्रत पोद्दार ने बताया कि कार पार्किंग के विवाद को लेकर फायरिंग की घटना हुई है। पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है। मुकदमा दर्ज किया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।