राँची में अवैध बालू पर कब्जे की लड़ाई,दो गुटों में भिड़ंत,जेसीबी समेत आधा दर्जन वाहनों को किया गया आग के हवाले…

 

राँची।झारखण्ड की राजधानी राँची में बालू तस्करी को लेकर बालू तस्कर आपस में ही भीड़ जा रहे हैं।जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र के छापर बालू घाट पर बालू की अवैध निकासी और उठाव को लेकर तस्करों के दो गुटों में जमकर झड़प हुई है।झड़प के बाद एक गुट ने मौके पर मौजूद एक जेसीबी सहित पांच वाहनों को आग के हवाले कर दिया।घटना मंगलवार देर रात की है।थाना प्रभारी रामजी कुमार ने घटना की पुष्टि की है।उन्होंने कहा कि वर्चस्व की लड़ाई को लेकर यह घटना घटी है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

बताया जाता है कि बुढ़मू के छापर स्थित दामोदर नदी घाट से अवैध बालू का खेल खुलेआम चल रहा है।स्थानीय लोगों के अनुसार सैकडों गाड़ियां बालू की तस्करी हर दिन हो रही है।मंगलवार देर रात बालू उठाव और निकासी को लेकर हुई झड़प में 4 ट्रबो, 1 ट्रेक्टर और 1 जेसीबी मशीन को आग लगा दी गई। घटना के बाद दहशत का माहौल है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।