दुकानों में लगी भीषण आग…25 लाख रुपए का सामान जलकर राख, दो भाइयों की दुकानें पूरी तरह तबाह

 

रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले के भुरकुंडा बाजार स्थित सहेली स्टोर और सहेली मैचिंग सेंटर के दो दुकानों पर मंगलवार सुबह चार बजे के आसपास आग लग गई। सुबह जैसे ही लोगों की नजर आग पर पड़ी अफरातफरी की स्थिति बन गई। लोगों ने फौरन दुकान के मालिक, पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचना दी। इस घटना में दोनों दुकानों में करीब 25 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

इधर, सूचना मिलते ही अग्निशमन और जिंदल फायरब्रिगेड सहित भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। हालांकि तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था और देखते ही देखते सहेली स्टोर सहित कपड़े की दुकान पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी है।

दोनों दुकानें अरुण कुमार सिन्हा और अरविंद कुमार नाम के दो भाइयों की हैं। दुकान मालिकों का कहना है कि आग में एक भी सामान नहीं बच पाया। इतने बड़े नुकसान से उबरना उनके लिए बेहद मुश्किल होगा।

error: Content is protected !!