देवघर में इंडियन ऑयल डिपो में लगी भीषण आग, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू
देवघर।झारखण्ड के देवघर जिले के जसीडीह स्थित इंडियन ऑयल के डिपो में भीषण आग लग गई।आग इतनी भायनक है थी कि इसकी लपटों ने पूरे इंडियन ऑयल डिपो के कैंपस को अपनी जद में लिया है।आग की स्थिति भयावह को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आसपास के गांव को खाली करवाने में जुट गईं।इसके अलावा पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर दिया गया।
इंडियन ऑयल डिपो के आसपास स्थित गांव के लोगों को प्रशासन ने किसी तरह सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। हालांकि आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग पर काबू पाने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम ये पता करने की कोशिश कर रही है कि आग कैसे लगी।स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार को सुबह से ही पछुवा हवा चल रही है। जिस वजह से आग की लपटे और भी तेज हो गईं और जल्द ही पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया डिपो में आग की घटना के बारे में स्थानीय लोगों को जैसे ही पता चला लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर खुले मैदान में चले गए। इसके साथ ही आग बुझने का इंतजार करने लगे। कई घंटे की कड़ी मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।