राँची से प्रयागराज जा रही यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग…सभी यात्री सुरक्षित..
रामगढ़।झारखण्ड के रामगढ़ जिले में बुधवार की देर रात बड़ी घटना घटी। राँची से प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी एसी बस में आग लग गई। यह घटना रात करीब 1 बजे कुज्जू ओपी क्षेत्र के NH-33 (राँची-पटना हाईवे) पर हुई। बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है।
यह हादसा कुजू डायवर्सन के पास रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। इस हादसे में बस का ड्राइवर आंशिक रूप से घायल हो गया है।गनीमत रही कि बस में सवार यात्री समय रहते सभी बस से बाहर आ गए।घटना को लेकर बताया जा रहा कि शॉर्ट सर्किट से बस में आग लगी।गनीमत रही कि किसी यात्री के जान माल की घटना सामने नहीं आई है।
बताया जाता है कि पृथ्वी नामक बस राँची से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर रात में रवाना हुई। जैसे ही वो हैसागढ़ा के पास पहुंची, इंजन में आग लग गई। ड्राइवर कुछ समझ पाता इससे पहले ही आग ने विकराल रूप लेना शुरू कर दिया।यात्रियों ने जब यह देखा तो फौरान बस से कूदकर भागे। तब तक गाड़ी में पूरी तरह से आग लग चुकी थी। आसपास लोगों को जब यह सूचना मिली तो भागते हुए मौके पर पहुंचे, पर आग इतनी विकराल हो चुकी थी कि उसपर काबू पाना मुश्किल था।
इधर राँची के रहने वाले बस मालिक ने बताया कि बस महाकुंभ के लिए राँची से रवाना हुई।बस में कोई दिक्कत नहीं थी।बस जैसे ही कुज्जु के पास पहुँचीं अचानक पिछला चक्का के पास से आग लग गई।आग टायर में पकड़ने से आग बड़ी तेजी से फैल गई इसी बीच सभी यात्री को सही सलाम बस से निकाला गया।इसी बीच आग लगने से टायर फट गया।देखते ही देखते आग पूरी बस में पकड़ लिया और बस जलकर राख हो गई।