बिजली के तार की चपेट में आने से किसान की मौत, मवेशियों को बचाने में गयी जान…

 

गुमला।झारखण्ड के गुमला जिले में बिजली के तार की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी।घटना घाघरा थाना क्षेत्र के इटकीरी नावाडीह गांव की है।जानकारी के अनुसार, बिजली के तार की चपेट में आने से नवाडीह निवासी 45 वर्षीय बुधमन उरांव की मौत हो गयी. उनके साथ ही दो बैल भी तार के चपेट में आ गये।

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी सूरतमुनि देवी ने बताया कि रविवार की अहले सुबह बुधमन खेत में हल जोतने के लिए अपने दोनों बैल लेकर जा रहे थे।इसी बीच सड़क पर बिजली का तार टूट कर गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आने उनके दोनों मवेशी आ गये। बुधमन ने जब दोनों मवेशी को तड़पता हुआ देखा, तो वह भी मवेशियों को बचाने के लिए सामने आ गया, तभी करंट ने उसे भी अपने चपेट में ले लिया। इसके बाद घटनास्थल पर ही बुधमन और दोनों मवेशियों की मौत हो गयी। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बता दें कि गांव में जितने भी बिजली के तार लगे हैं, सभी पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं।अगर जल्द ही इनका मरम्मत नहीं कराया गया, तो आने वाले समय में किसी बड़ी घटना की संभावना बनी रहेगी।घटना की जानकारी बिजली विभाग और घाघरा पुलिस को दी गई।घाघरा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ करमा उरांव से पूछने पर उन्होंने कहा घटना की सूचना मिली है। विभाग के द्वारा जो भी मुआवजे का प्रावधान है, वो पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मिले इसके लिए हम सभी काम कर रहे हैं।

error: Content is protected !!