राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम फेक फेसबुक प्रोफ़ाइल बना साइबर ठगी का प्रयास,राँची पुलिस ने लिया संज्ञान

 

राँची।साइबर क्राइम के लिए साइबर ठगों द्वारा नित्य नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं।अब तक आईएस,आईपीएस या अन्य नामचीन हस्तियों के नाम फेसबुक-व्हाट्सएप प्रोफ़ाइल बनाकर साइबर ठगी का मामला सामने आते रहा है।साइबर ठगों ने अब सीधे देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के नाम फेसबुक आईडी बनाकर ठगी का काम चालू कर दिया है।ऐसा ही एक मामला सामने आया है।हज़ारीबाग़ के बड़कागांव निवासी फेसबुक यूजर मंटु सोनी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के नाम कुछ दिन पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट आया।राष्ट्रपति के नाम-फोटो लगे फेसबुक आईडी में के स्टोरी में लिखा गया कि “जय हिंद कैसे हैं आप ? फेसबुक का प्रयोग बहुत कम करती हूं।अपना व्हाट्सएप नम्बर दीजिए ” जिसके बाद यूजर मंटु सोनी ने अपना नम्बर लिखा,कुछ घंटे बाद फेसबुक मैसेंजर में यह लिखा मैसेज आया “हमने आपका नम्बर सेव कर लिया है और आपको अपना व्हाट्सएप कोड भेजा है,जो आपके व्हाट्सएप के अंदर गया है जल्दी से कोड बताइए 6 अंक का कोड है।”  जिसके बाद  राष्ट्रपति भवन,झारखण्ड पुलिस और राँची पुलिस के साथ सीआईडी झारखण्ड़ को मामले को लेकर ट्वीट किया गया।राँची पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए फेसबुक-पोस्ट का आईडी लिंक का मांग किया, जिसे उपलब्ध करा दिया गया है।अब आगे की कार्रवाई राँची पुलिस करेगी।

error: Content is protected !!