एनआरएचएम घोटाले में ईडी की टीम ने फिर धनबाद में की छापेमारी…

 

धनबाद।एनएचएम के 6.97 करोड़ घोटाले मामले में ईडी ने धनबाद में दबिश दी है।ईडी की टीम ने प्रमोद सिंह के ठिकानों पर छानबीन कर रही है।राँची से ईडी की टीम चार इनोवा गाड़ियों में सुरक्षाबलों के साथ सवार हो कर धनबाद में प्रमोद सिंह के सहयोगी नगर के सेक्टर थ्री स्थित आवासों पर छानबीन की।ईडी प्रमोद सिंह के आवास पर 2016 में हुए अरबों रुपये के घोटाले मामले में छानबीन करने गई है।इससे पहले भी ईडी कई बार कार्रवाई कर चुकी है।प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले महीने 4 जुलाई को भी प्रमोद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी और तीन महंगी गाड़ियों को जब्त कर ली थी। इस छापेमारी के दौरान प्रमोद सिंह ने अपने तीन मोबाइल बाहर भी फेंक दिये थे।

error: Content is protected !!