राँची से गिरफ्तार अलकायदा के आतंकी डॉ इश्तियाक के संबंधी लेक व्यू हॉस्पिटल के संचालक बबलू खान को ईडी का समन…

 

राँची।राजधानी राँची से गिरफ्तार अलकायदा के संदिग्ध आतंकवादी डॉ इश्तियाक से जुड़े लेक व्यू हॉस्पिटल के संचालक बबलू खान को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा है। उसे 26 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी के राँची ऑफिस में बुलाया गया है।ईडी ने जो समन जारी किया है, उसमें बबलू खान से कहा गया है कि वह 26 अगस्त को दिन में 11 बजे जरूरी दस्तावेज के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस पहुंचे।लेक व्यू हॉस्पिटल का लाइसेंस डॉक्टर इश्तियाक के नाम पर है।इश्तियाक को अलक़ायदा से संबंधित होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। डॉ इश्तियाक भारत के अलकायदा मॉड्यूल का लीडर बताया जा रहा है।

एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (एटीएस) की टीम ने डॉ इश्तियाक को गुरुवार (22 अगस्त) को राँची के बरियातू से गिरफ्तार किया। अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) मॉड्यूल के खिलाफ दिल्ली पुलिस और झारखण्ड एटीएस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए झारखण्ड के 3 जिलों में छापेमारी के बाद 4 लोगों को हिरासत में लिया था। बबलू खान से डॉ इश्तियाक की पारिवारिक रिश्तेदारी है।

error: Content is protected !!