भारी बारिश से राँची में बाढ़ से हालात, बाइक सवार दो युवक नाले में बहे
राँची। महज दो घण्टों की भारी बारिश ने राजधानी में बाढ़ के हालात बना दिए। इस दौरान राजधानी के कई इलाकों में तबाही जैसे दृश्य देखने को मिला। इसी दौरान राजधानी में भारी बारिश की वजह से सदर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। खबर है कि राजधानी के कोकर क्षेत्र में बाइक सवार दो युवक बाइक सहित एक नाला में बह गए। भारी बारिश के कारण पानी का तेज बहाव पुलिया के ऊपर से बह रहा था। पानी की धार इतनी तेज थी कि केबल वायर का बण्डल भी बह गया। कोकर के खोरहा टोली स्थित डॉन बॉस्को आईटीआई लाइन में यह हादसा हुआ।
स्थानीय लोगों ने नाले में बहते युवकों को बचाने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद एक युवक को नाले में बहने से बचाकर निकाल लिया, लेकिन दूसरे युवक के बाइक के साथ बह जाने की खबर है। युवक के डूबने की सूचना पर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। काफी तलाश करने के बाद भी नाले में बहे युवक का पता नहीं चल पाया। इसके बाद सदर थाना पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी। स्थानीय पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों ने युवक को नाले की तेज धार ने बहते हुए देखा, जिसके बाद काफी खोजबीन किया गया, लेकिन अंधेरे के कारण नहीं मिल सका। अब कल सुबह एनडीआरएफ की टीम युवक की खोजबीन शुरू करेगी।