नशे में धुत पति-पत्नी आपस में भिड़े,पति ने डंडे से पत्नी की सिर पर मारा,मौके पर मौत,पति गिरफ्तार…

 

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिला में शराब के नशे में धुत दंपती आपस में भिड़ गए।दोनों के बीच मारपीट होने लगी। बात ऐसी बढ़ी कि पति ने डंडे से पत्नी के सिर पर वार कर दिया। जिससे अनिता देवी (24 वर्ष) नामक महिला की जान चली गई।यह घटना गावां थाना इलाके के धनैता गांव की है।घटना मंगलवार की देर शाम की है। इस घटना की सूचना पर गावां थाना प्रभारी महेश चंद्रा मौके पर पहुंचे और आरोपी पति गिरजा भुला को हिरासत में ले लिया है।प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के मुताबिक बताया गया कि गावां थाना से लगभग पांच किलोमीटर दूर धनैता गांव में गिरजा भुला और उसकी पत्नी अनिता देवी देर शाम किसी बात पर आपस में भिड़ गए।पहले बहस शुरू हुई बाद में दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी। इस संबंध में महिला के ससुर किसुन भुला ने बताया कि बेटे और बहू के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। मंगलवार को भी ये दोनों देसी महुआ शराब पीकर आपस में उलझ गए।इस दौरान विवाद बढ़ गया और दोनो ओर से नोकझोंक बढ़कर मारपीट होने लगी।इस दौरान उसके बेटा गिरजा भुला ने लकड़ी के डंडे से बहू अनिता के सिर पर वार कर दिया। घटना में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताया गया कि मृतका का विवाह लगभग 8-9 वर्ष पूर्व हुआ। इसका एक 3 वर्षीय पुत्री भी है।

इस संबंध में थानेदार महेश चंद्र ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामूली विवाद में पति ने ही पत्नी की हत्या कर दी है। आरोपी पति को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!