दवाई से भरी पिकअप वैन पलटी,चालक की मौत, दो घायल….लाखों रुपए की दवाइयां बर्बाद
पाकुड़।झारखण्ड के पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा सिमलौंग क्षेत्र में सोमवार को एक दवाइयों से भरी पिकअप वैन पलटकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना सिमलौंग-धरमपुर मुख्य सड़क पर बड़ा मुड़जोड़ा के पास हुई। पिकअप वैन देवघर से दवाइयां लेकर बरहरवा जा रही थी। घुमावदार मोड़ पर वाहन का संतुलन बिगड़ गया। गाड़ी तीन बार पलटी और पेड़ से टकरा गई।हादसे में देवघर निवासी 36 वर्षीय संदीप यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, देवघर के ही अशोक यादव (34) और टुनटुन यादव (30) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा पहुंचाया। डॉक्टर मुकेश बेसरा ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए पाकुड़ सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेजा गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चालक को झपकी आ गई होगी। अचानक मोड़ देखकर घबरा गया और वाहन पलट गया। हादसे में लाखों रुपए की दवाइयां भी बर्बाद हो गईं। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। घायलों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।