डीपी ज्वेलर्स लूटकांड:आठ अपराधी गिरफ्तार, सभी पलामू के,लूट के जेवरात के साथ पांच हथियार बरामद…

 

राँची।जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र में बिरसा चौक के पास 28 जून को डीपी ज्वेलर्स में हुए लूट कांड का राँची पुलिस ने खुलासा कर लिया है। लूट कांड में शामिल आठ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से सात पलामू के और एक गढ़वा का रहने वाला है। इनके पास से पुलिस ने लूट के जेवरात भी बरामद कर लिए है। इसके अलावा पांच हथियार जिसका इस्तेमाल लूट कांड में हुआ था और कारतूस पुलिस ने बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों में विकास उर्फ विक्की कुमार, शशि भूषण प्रसाद उर्फ पिंटू, विवेक कुमार, पंकज कुमार, अभिरंजन कुमार सिंह, सूरज कुमार विश्वकर्मा, रितेश वर्मा सभी पलामू के और गढ़वा निवासी मुकेश कुमार शामिल है।गिरफ्तार लोगों में तीन लोग अपराधियों को पनाह देने और लूट का समान रखने वाले है।इनकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी चंदन सिन्हा ने सिटी एसपी राज कुमार मेहता के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था।जिसमें जगन्नाथपुर के दारोगा अशोक प्रसाद, विनोद कुमार साह, राजेंद्र राणा, कृष्णा कुमार तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। इनके पास से पुलिस ने लूट का सोना के जेवरात 420 ग्राम, चांदी 8.500 किलो, कट्टा तीन, पिस्टल दो, कारतूस 24, नगद 91 हजार, चाकू दो, 11 मोबाइल फोन और लूट में प्रयुक्त अपराधियों के कपड़ों को बरामद किया है।

उड़ीसा में भी एक ज्वेलरी शॉप को थी लूटने की योजना

अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राँची में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद ओडिशा के बालासोर में ज्वेलरी शॉप को लूटने की थी। बालासोर स्थित एसीआर ज्वेलर्स इस गिरोह का अगला निशाना था। गिरफ्तार पंकज कुमार शर्मा बालासोर में एसीआर ज्वेलर्स की रेकी भी कर चुका था, लेकिन घटना से पूर्व राँची पुलिस की टीम ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार सभी अपराधी इतने शातिर है कि ये पहले ज्वेलरी शॉप की रेकी करते है। फिर पूरे इलाके को समझते है उसके बाद घटना को अंजाम देते है।