श्राद्ध भोज के दौरान दो जमीन कारोबारी गुटों में विवाद… जमकर हुई गोलीबारी, हलवाई की मौत

 

पटना।पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिम कस्बा में सोमवार की देर रात श्राद्ध भोज के दौरान दो गुटों में आपसी विवाद को लेकर जमकर गोलीबारी हो गई। इस गोलीबारी में खाना बना रहे एक हलवाई को गोली लगी। आनन-फानन में हलवाई को इलाज के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक हलवाई की पहचान मनीष कुमार (28) मेहंदी गंज का निवासी के रूप में हुई है।घटना की पुष्टि करते हुए मेहंदीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर एफएसएल टीम के माध्यम से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा को भी खंगालने में जुट गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी कस्बा इलाके में सोमवार को दीप नारायण मेहता के घर में मृत्यु भोज का खान-पान चल रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान मृत्यु भोज कार्यक्रम में कई सारे जमीन कारोबारी वहां जुटे थे। भोज के दौरान दो जमीन कारोबारी गुट के बीच किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों गुटों के तरफ से जमकर गोलीबारी शुरू कर दी। इसी गोलीबारी में खाना बना रहे एक हलवाई मनीष कुमार के कनपटी में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। गोलीबारी की आवाज सुनकर मौके पर भगदड़ मच गई। लोग अपनी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घटना के बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना मेहंदीगंज थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हलवाई को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।जिससे पूछताछ चल रही है।वही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!