Ranchi:कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष बने दीपेश पाठक बाबा…

 

राँची।कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन के अध्यक्ष अंजनी पांडे और जनरल सेक्रेटरी कुमार रवि चौबे के निर्देशानुसार पूर्व यूथ इंटक झारखण्ड के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपेश पाठक को झारखण्ड कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है,साथ में राँची जिला क्षेत्र में औद्योगिक क्षेत्र के सचिव पद पर भी नियुक्त किया गया है।दीपेश पाठक बाबा ने कहा कि हमेशा दबे,कुचले और शोषित हुए मजदूरों की आवाज बनना ही एकमात्र मेरा संकल्प है।अपने आदर्श स्वर्गीय उदय शंकर ओझा को याद करते हुए कहा जब तक जीवित रहूंगा तब तक मजदूरों के हित के लिए ही लगातार उनकी आवाज बनकर खड़ा रहूंगा। उन्हें पद मिलने पर पूर्व पदाधिकारी गण में खासा उत्साह देखने को मिला।दीपेश पाठक बाबा ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में मजदूर एक रीढ़ की हड्डी के बराबर काम करती है लेकिन मजदूरों को सम्मान और उनका मालिकाना हक नहीं मिलता। उनको उनका हक दिलाना मूलभूत कार्यक्रम रहेगा। 

error: Content is protected !!