राँची में डीआईजी ने ट्रैफिक पोस्ट का किया निरीक्षण, ट्रैफिक एसपी को दिए कई निर्देश,महिला आरक्षी सहित दो पुलिसकर्मियों को किया पुरुस्कृत…
राँची।राजधानी राँची की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बुधवार को राँची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने शहर के कई ट्रैफिक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रैफिक एसपी के साथ डीआईजी ने रातू रोड न्यू मार्केट,शनि मंदिर चौक, गाड़ीखाना चौक औरअरगोड़ा चौक भी गए। डीआईजी ने वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था के दुरुस्त करने में आने वाली पर परेशानियों की जानकारी ली। डीआईजी ने ट्रैफिक एसपी को निर्देश दिया है कि होमगार्ड की महिला जवानों को ट्रैफिक ट्रेनिंग दी जाए। उन्हें वर्दी देने की भी कार्यवाही करें। ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीआईजी ने जवानों को दिशा-निर्देश भी दिया। इधर, डीआईजी ने बेहतर काम करने वाले गाड़ीखाना ट्रैफिक पोस्ट में तैनात हवलदार अशोक कुमार सिंह और महिला आरक्षी सरोज कुमारी कर्ण को पुरस्कृत भी किया।