देवघर:दिनदहाड़े बम मारकर शिक्षक की हत्या…बमबाजी से इलाके में हड़कम्प…
देवघर।झारखण्ड के देवघर जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरासोल गांव के दुबे मंडा के पास गुरुवार सुबह में एक शिक्षक की बम मारकर हत्या कर दी गई।इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
गुरुवार को अपराधियों ने महुआडाबर मध्य विद्यालय मधुपुर के प्रधानाध्यापक की बम से मारकर हत्या कर दी। वह झारखण्ड स्टेट प्राइमरी शिक्षक संघ दुमका के प्रमंडलीय उप महासचिव भी थे।घटना गुरुवार सुबह 9 बजकर 10 मिनट की है। परिजन घटना की वजह जमीन विवाद होने की आशंका जता रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास सुबह 9.10 बजकर 10 मिनट पर अपने विद्यालय से एमडीएम का कुछ सामान लाने अपनी स्कूटी से भेड़वा नवाडीह की ओर जा रहे थे।विद्यालय से 100 मीटर दूरी पर पहले से घात लगाकर बैठे दो अज्ञात अपराधियों ने अचानक उन पर बम से हमला कर दिया। अपराधियों ने एक के बाद एक दो बम उनके ऊपर फेंक दिया जिससे उनका चेहरा क्षत विक्षत हो गया।घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।
बम का धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के इलाका दहल उठा।वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल ही भाग निकले।सूचना मिलने के बाद सैकड़ों की संख्या में लोग वहां जमा हो गये।तकरीबन आधे घंटे बाद एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर इंचार्ज त्रिलोचन तामसोई घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये।फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है।
बता दें कि मृत शिक्षक की पत्नी उषा रानी दास पूर्व में देवघर के मधुपुर से जिला परिषद सदस्य रह चुकी है।फिलहाल वह भी महुआडाबर विद्यालय में ही शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। हत्या किन कारणों से हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि, यह वारदात सुबह में उस समय हुई, जब शिक्षक संजय दास स्कूटी से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनपर दो बम से हमला कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई।