लोहरदगा में भीषण सड़क दुर्घटना,तीन युवकों की मौत..बॉक्साइट लदे ट्रक ने तीनों को कुचला…
लोहरदगा।झारखण्ड के लोहरदगा जिले के सदर थाना क्षेत्र में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है।सड़क हादसे में तीन युवकों की जान चली गयी है। कैमो महुआ टोली के समीप बॉक्साइट लदे ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गयी।स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका।सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी है।जानकारी के अनुसार,रविवार की शाम को बॉक्साइट लदे ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे के बाद ट्रक की चपेट में आये युवकों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया,जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक और खलासी मौके से फरार हो गए।