गिरिडीह:जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव,पुलिस जांच में जुटी है…

 

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जोगीटांड़ जंगल में एक युवक का शव पेड़ से टंगा मिला।शव सीसीएल डीएवी के ठीक पीछे शीशम के पेड़ से टंगा हुआ था। मामले की जानकारी एसपी दीपक कुमार शर्मा को दी गई। सूचना मिलते ही एसपी ने एसडीपीओ बिनोद रवानी को जांच का निर्देश दिया। इसके बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दल-बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया।शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है।