राँची के नगड़ी में व्यक्ति का शव बरामद,हत्या की आंशका,जांच में जुटी है पुलिस….

 

राँची।जिले के नगड़ी थाना क्षेत्र के पतराटोली में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मंगलवार की सुबह कैलाश ठाकुर नाम के व्यक्ति का शव खेत बरामद हुआ है।शव देखने से प्रतीत हो रहा है, कि उसकी हत्या की गई है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर नगड़ी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच में जुटी हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है, कि मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों ने खेत में कैलाश ठाकुर के शव को देखा।इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। कैलाश ठाकुर के शरीर पर जख्म के निशान पाए गए हैं, बताया जा रहा है, कि कैलाश ठाकुर रात से ही अपना घर नहीं पहुंचा था। जिसके बाद मंगलवार की सुबह उसका शव बरामद हुआ।

error: Content is protected !!