24 दिन पहले लापता 14 साल के बच्चे का मिला शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने की सड़क जाम…

 

पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के नावाजयपुर थाना क्षेत्र स्थित मोहलिया गांव से लापता 14 साल के हर्ष कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया है।वह बीते 27 जनवरी से गायब था। इसके उनके परिजनों ने काफी छानबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला सका था।इसके बाद परिजनों ने मामले को लेकर शिकायत दर्ज करायी थी।लेकिन आज बुधवार सुबह उनका शव क्षत विक्षप्त अवस्था में बरामद हुआ है।सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बता दें कि दो दिन पूर्व थाना प्रभारी कमल कुमार पांडेय पीड़ित परिजनों से मिले थे।मृत नाबालिग के पिता अभिमन्यु प्रसाद ने पुलिस को बताया था कि उनका पुत्र 27 जनवरी को घर से शाम चार पांच बजे के बीच शौच करके आधे घंटे में लौटने की बात कहकर निकला था।मृतक पिता का कहना था कि उसके पुत्र का अपहरणकर्ताओं ने आखड़ा टोला के पास किडनैप कर लिया था। आशंका जतायी जा रही है कि उन्हीं लोगों ने उन्हें मौत के घाट उतार कर फेंक दिया होगा

इस बाबत थाना प्रभारी का कहना है कि पलामू पुलिस सभी बिंदुओं की छानबीन कर रही है। घटना की वजह जांच के बाद ही चल पाएगा।उन्होंने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वसन दिया है। सूचना मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी है।इस घटना के लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने अखाड़ा चौक जाम कर दिया है।

error: Content is protected !!