बेटी ने बाप की कर दी हत्या..आरोपी बेटी गिरफ्तार,हत्या को लेकर इलाके में कई तरह की चर्चाएं…
सिमडेगा।झारखण्ड में सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के कोनमंजरा मांझी टोली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।एक बेटी ने अपने ही पिता की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी।बताया जा रहा है कि कोनमंजरा मांझी टोली निवासी सोमारू बड़ाईक नामक व्यक्ति राजमिस्त्री का काम करता था।किसी बात को लेकर उसकी बेटी को अपने पिता पर गुस्सा आ गया और उसने धारदार हथियार (करणी) से अपने ही पिता पर हमला कर दिया। जिससे सोमारू खून से लथपथ होकर पड़ोस के घर के आंगन में पहुंचकर गिर पड़ा और वहीं दम तोड़ दिया।
गुरुवार सुबह जब लोगों ने उसका शव देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।पुलिस ने बताया कि आज टी0टांगर थाना काण्ड संख्या-02/2025, दिनांक 02.01.2025 धारा 103(1) बी0एन0एस0 के तहत् हत्या करने के आरोप में, प्राथमिकी महिला अभियुक्त कुन्ती कुमारी, उम्र 26 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इस सम्बंध ठेठईटांगर थाना प्रभारी मुर्तजा अंसारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँची और छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं मृतक की बेटी विक्षिप्त बताई जा रही है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा जानने की कोशिश कर रही है कि किन कारणों से यह हत्या की गयी है और जो भी कहानी बतायी जा रही है उसमें कितनी सत्यता है।
इधर घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं कि आखिर इतना गुस्सा बेटी को क्यों आ गया, जिससे उसने अपने ही पिता को धारदार हथियार से हमला करके मार डाला।वही स्थानीय लोगों के मुताबिक एक साल पहले आरोपी लड़की को इलाज कराकर लाया गया था।मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहता था।