बहू ने ससुर को हंसुआ से काट डाला…हत्या के बाद थाने में किया सरेंडर

साहिबगंज।झारखण्ड के साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र में बहू ने ससुर की बेरहमी से हत्या कर दी और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुश्तैनी जमीन को लेकर अक्सर ससुर-बहू के बीच विवाद होता रहता था।आखिरकार बहू ने ससुर पर हंसुए से वार कर उसकी जान ले ली।ये मामला राजमहल के प्राणटोला जामनगर का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

 

प्राणटोला के रहनेवाले विभूति मंडल (75 वर्ष) का पुत्र गोविंद मंडल काम के सिलसिले में बाहर रहता है।उसकी पत्नी रीना देवी (35 वर्ष) का अपने ससुर से विवाद होता रहता था। विभूति मंडल दोपहर में भोजन करने के बाद घर के बाहर कुर्सी पर बैठा हुआ था उसी वक्त पुश्तैनी जमीन को लेकर बहू से उसका विवाद हो गया। इसी बीच गुस्से में बहू ने कुर्सी पर बैठे ससुर पर हंसुआ से पीछे से वार कर दिया।इससे उसका गला कट गया और वहीं गिर गया। काफी खून बहने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी

ससुर की हत्या करने के बाद आरोपी बहू रेणु देवी ने राजमहल थाना पहुंचकर सरेंडर (आत्मसमर्पण) कर दिया। घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विमलेश त्रिपाठी, थाना प्रभारी गुलाम सरवर, राधा नगर थाना प्रभारी निलेश पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गई है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

error: Content is protected !!