गिरिडीह में सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत,पत्नी घायल…

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के बगोदर में अज्ञात वाहन के चमका देने से सीआरपीएफ जवान की बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस मौके पर जवान की मौत हो गई है।गिरिडीह के नेशनल हाइवे अंतर्गत बगोदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को सड़क दुर्घटना हो गई। इस दौरान बाइक सवार सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई। जबकि उनकी पत्नी बाल-बाल बची है।

सीआरपीएफ के जवान कौलेश्वर रविदास बाइक पर सवार होकर अपनी पत्नी के साथ ससुराल से लौट रहे थे।इसी दौरान हादसा हो गया।सीआरपीएफ का जवान बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चपुआडीह का रहने वाला था।फिलवक्त वह मणिपुर के इंफाल में पोस्टेड था। बताया जाता है कि हजारीबाग जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र के गंगपच्चो में उसका ससुराल है। ससुराल में शादी समारोह में वह पत्नी के साथ शामिल होने के लिए गया था। इस मौके पर शादी समारोह संपन्न होने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर गांव के लिए लौट रहा थे।

इसी दौरान नेशनल हाइवे के बगोदर अंतर्गत लक्षीबागी बीस माइल पुल के पास अज्ञात गाड़ी ने अचानक चमका दे दिया। जिससे बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।इससे सीआरपीएफ जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी रेखा देवी मामूली रूप से घायल हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीआरपीएफ जवान को लेकर बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंची।जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि मृतक सीआरपीएफ का जवान था।

error: Content is protected !!