राँची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब,भारत माता की जय और मोदी मोदी के लगे नारे….

 

राँची।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को झारखण्ड की राजधानी राँची में मेगा रोड शो किया।पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो की शुरुआत राँची केओटीसी मैदान पिस्का मोड़ के पास से शुरू हुई रातू रोड चौराहे पर जाकर समाप्त हुआ।पीएम के रोड में राँची के सड़को पर भारी जन सैलाब उमड़ा।हर तरफ भारत माता की जय और मोदी मोदी के नारे ही सुनाई दे रहा था।

झारखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राँची में करीब किलोमीटर तक रोड शो किया।प्रधानमंत्री का काफिला जैसे जैसे ओटीसी ग्राउंड से पिस्का मोड़ और मेट्रो गली से होते हुए रातू रोड की तरफ बढ़ा लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था।कई जगहों पर पीएम के रोड शो के दौरान फूल की वर्षा भी की गई।इस दौरान अबकी बार भाजपा सरकार के नारे भी लगे।रोड शो के दौरान पीएम मोदी हाथ जोड़ कर और सबका अभिवादन करते हुए नमस्कार करते हुए आगे बढ़ते रहे।इस दौरान पीएम मोदी ने अपने हाथ मे कमल का निशान लिए हुए थे और आम लोगो को कमल फूल दिखाते हुए मतदान की अपील भी कर रहे थे।वहीं भाजपा के राँची,हटिया,खिजरी और कांके विधानसभा के प्रत्याशी भी मौजूद थे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रातू रोड चौराहे पर पहुच कर पीएम का रोड शो समाप्त हुआ।रोड शो के दौरान पीएम के वाहन पर बारी बारी से हटिया ,राँची,खिजरी और कांके विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशियों को भी पीएम का साथ मिला।रोड शो समाप्त होने के बाद पीएम का काफिला राँची एयरपोर्ट की तरफ बढ़ गया।राँची पर कई लोगों से मिलने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली रवाना हो गए।

चौथी बार किया राँची में पीएम ने रोड शो

राँची में पीएम का यह चौथा रोड शो था।पहली बार पीएम ने साल 2019 में रोड शो किया था।दूसरी बार साल 2023 में भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर पीएम ने रोड शो किया था।उसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 में भी पीएम ने राँची में रोड शो किया था।