अपराधियों ने युवक को मारी गोली,स्थिति गंभीर.. जांच में जुटी पुलिस
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र के बांसी खुर्द में अपराधियों ने जावेद खान नामक युवक को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि जावेद खान के पेट में दाहिनी तरफ गोली लगी है।उसे इलाज के लिए मनातू के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मनातू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की।मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, जावेद अपने भाई तौहीद के घर गया था।घर से लौटते वक्त यह घटना हुई, जहां घात लगाए बैठे अपराधियों ने जावेद को गोली मार दी।घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे।परिजनों ने जावेद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।गोलीबारी की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।जिस इलाके में यह घटना हुई, वह बड़े जंगल के इलाके से सटा हुआ है।