अपराधियों ने धारदार हथियार से मारकर एक बुजुर्ग की हत्या कर दी,जांच में जुटी है पुलिस,

 

खूंटी।झारखण्ड के खूँटी जिला के मुरहू थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है।घटना मुरहू थाना क्षेत्र स्थित केवड़ा पुलिस पिकेट के पीछे की है।मृतक की पहचान केवड़ा स्थित गेट टोली गांव निवासी 67 वर्षीय लदुरा पाहन के रूप में हुई है।लदुरा पाहन शुक्रवार को केवड़ा बाजार खरीदारी करने गया था।जहां से खरीदारी करके वे अपने घर लौट रहे थे। केवड़ा पुलिस पिकेट के पास जब बुजुर्ग पहुंचे तो कुछ अज्ञात अपराधियों ने उनपर धारदार हथियार से हमला कर सिर और चेहरे पर काफी चोट पहुंचाई।इस हमले से बुजुर्ग जमीन पर गिर गये और अपराधी भाग निकले।कुछ देर बाद कुछ ग्रामीणों की नजर जमीन पर गिरे बुजुर्ग पर पड़ी और पहचान के बाद उनके परिजनों को इसकी जानकारी दी।सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आननफानन में खूंटी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।शनिवार सुबह मुरहू पुलिस को हत्या का मामले की सूचना मिली।सूचना पर मुरहू पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच मामले की जांच कर रही है।जबकि खूंटी थाना की पुलिस अस्पताल पहुंच कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर मुरहू थाना प्रभारी गॉडविन केरकेट्टा ने बताया कि एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है। प्रारंभिक जांच में बुजुर्ग का किसी से कोई झगड़ा व दुश्मनी का मामाला सामने नहीं आया है। संभावना जताई जा रही है कि लूटपाट के उद्देश्य से अपराधियों ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया होगा।थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है