CORONA BIG BREAKING@423:झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा,आज अभीतक@15…!
राँची।झारखण्ड में मंगलवार को शाम 7.30 बजे झारखण्ड में 13 और नये कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। जिसके बाद सूबे में संक्रमितों की कुल संख्या 423 हो गई है। संक्रमितों में गढ़वा से 3, पलामू से 2 ,धनबाद से 2,चाईबासा 3 और कोडरमा से 1और जमशेदपुुुर से मरीज की पुष्टि हुई है. वहीं एक मृत प्रवासी मजदूर का भी रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. बतां दें कि बीते सोमवार को सिकिदरी घाटी में हुई सड़क दुर्घटना में प्रवासी मजदूर की मौत हो गयी थी।कुल 13
इससे पहले आज धनबाद से 1और जमशेदपुर से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है।
बता दें कि धनबाद के संक्रमितों में 2 सदर अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी हैं और तीसरा मरीज सिंदरी की रहने वाली महिला है.
प्रवासियों के झारखण्ड आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रवासियों के आने से पहले राज्य में कोरोना के मामले लगभग थम से गये थे, मगर प्रवासियों के आने के साथ ही इसकी रफ्तार तेज हो गई है. प्रवासियों के आने के बाद से अब तक मिले अधिकतर कोरोना संक्रमितों की ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की है. वहीं सबसे अधिक संक्रमित सूरत और महाराष्ट्र से लौटने वाले प्रवासी पाए जा रहे हैं. अब साहिबगंज राज्य का एकमात्र ऐसा जिला है, जहां से अबतक एक भी कोरोना पॉजिटिव मामले सामने नहीं आये हैं. बाकी 23 जिलों से कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है . सोमवार से पहले तक खूंटी भी कोरोना फ्री जिला था, मगर सोमवार को खूंटी से भी एक कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. वहीं राँची के सिल्ली से पहली बार कोरोना के मामले मिले वो भी एक नहीं, एक साथ 10, जो इलाके की चिंता बढ़ा दी है. सभी की ट्रेवल हिस्ट्री बाहर की बताई जा रही है।
अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।
राँची-125+1(प्रवासी मजदूर जिसकी मौत हुई है)बोकारो-17,हजारीबाग-45,सिमडेगा-7,धनबाद-13
कोडरमा-30,गिरिडीह-16,देवघर-5,गढ़वा-55
पलामू-18,जामताड़ा-2,गोड्डा-1,दुमका-2
जमशेदपुर-27,रामगढ़-11,लोहरदगा-2,लातेहार-9
गुमला-11,चाईबासा-13/चक्रधरपुर-3 सरायकेला-4
चतरा 1,पाकुड़-4 और खूँटी-1 हैं।