नक्शा किसी और प्लॉट का, निर्माण कही और,लोअर बाजार थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज…..


राँची।राजधानी राँची के लोअर बाजार थाना में 10 लोगो के विरुद्ध धोखाधड़ी व फर्जीवाड़ा की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी मनी टोला डोरंडा निवासी फैसल रहमान की ओर से दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि निगम से नक्शा जिस प्लॉट के लिए पास कराया गया,उस नक्शे के आधार पर निर्माण किसी दूसरे प्लॉट पर करा दिया गया। जब उक्त प्लाट पर चल रहे निर्माण को लेकर वादी की ओर से विरोध किया गया तो निर्माण करा रहे लोगो द्वारा उन्हें धमकी भी दी गई। आरोप यह भी है कि भू माफियाओं द्वारा कागज में हेरफेर कर ऐसा किया गया है। षडयंत्र के तहत राँची नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मिलकर सीएनटी जमीन का नक्शा पास कराकर धोखाधड़ी से निर्माण कराया जा रहा है। लोअर बाजार थाना की पुलिस ने इस मामले में भादवि की धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है।