गणतंत्र दिवस समारोह से लौट रहे स्कूली बच्चों से भरे टेम्पो और पिकअप वैन में टक्कर.., 11 बच्चे और चालक घायल, रिम्स रेफर
लातेहार।झारखण्ड के लातेहार जिले में रविवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ।जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र के बालूमाथ-पांकी मार्ग पर स्टेट हाईवे-10 के नवादा गांव के पास स्कूली बच्चों से भरे टेम्पो और एक पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर में 11 बच्चे और टेम्पो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल बच्चों में 7 से 14 वर्ष की आयु के विद्यार्थी शामिल हैं, जो ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं।
बताया जा रहा है कि ये सभी बच्चे गणतंत्र दिवस समारोह से वापस लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तुबेद कोल माइंस से आ रहे एक हाईवा ने पिकअप वैन को चकमा दिया, जिससे वह असंतुलित होकर टेम्पो से टकरा गई। दुर्घटना में टेम्पो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और पिकअप पलट गई।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बालूमाथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया,जहां डॉक्टर प्रकाश बड़ाइक और डॉ. सुरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया। घायल बच्चों में राजा कुमार, दिलशार अंसारी, अंशु कुमारी, सुनील कुमार, मेराज अंसारी, विकेक कुमार, प्रेमिका कुमारी, रोशन कुमार, अनामिका उरांव, विकाश कुमार और 26 वर्षीय टेम्पो चालक संतोष कुमार शामिल हैं।
वही हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। हेरहंज पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। अस्पताल में घायल बच्चों की स्थिति को देखकर परिजनों में रो-रोकर बुरा हाल है।
घायलों में राजा कुमार (7 वर्ष), पिता सुदेश्वर लकड़ा,दिलशार अंसारी (7 वर्ष), पिता अफरोज अंसारी,अंशु कुमारी (8 वर्ष),सुनील कुमार (11 वर्ष),सोनाली कुमारी (11 वर्ष),मेराज अंसारी (8 वर्ष),संतोष कुमार (26 वर्ष) चालक,विकेक कुमार (7 वर्ष),प्रेमिका कुमारी (9 वर्ष),रोशन कुमार (8 वर्ष),अनामिका उरांव (7 वर्ष),विकास कुमार (14 वर्ष) शामिल है।
—
—
—