चाईबासा संप्रेक्षण गृह में बाल बंदियों का बवाल, सुरक्षाकर्मियों पर हमला,कई बाल बंदी फरार…
चाईबासा।झारखण्ड के चाईबासा में संप्रेक्षण गृह (बाल सुधार गृह) से मंगलवार देर शाम बड़ी घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार,संप्रेक्षण गृह में बाल बंदियों ने जमकर बवाल काटा और गार्ड व सुरक्षा कर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना में सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बाल बंदियों ने संप्रेक्षण गृह के गेट का ताला तोड़कर कई बाल बंदी फरार हो गए हैं। फरार होने वाले बाल बंदियों की संख्या ढेड़ दर्जन से ज्यादा बताई जा रही है। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय, एसडीपीओ बहामन टुटी, एसडीओ संदीप अनुराग टोपनो, सदर सीओ उपेंद्र कुमार और मुफ्फसिल थाना प्रभारी रंजीत उरांव तत्काल संप्रेक्षण गृह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शाम के समय बाल बंदी संप्रेक्षण गृह के अंदर खेल रहे थे। इसी दौरान उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद जल्द ही कहासुनी और फिर मारपीट में बदल गया। इसके बाद बंदी बच्चों ने उग्र होकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया और फिर गेट तोड़कर फरार हो गए।फिलहाल, फरार बाल बंदियों की तलाश जारी है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।