चतरा:हज़ारीबाग एसीबी टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते एसडीओ कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर को किया गिरफ्तार

 

चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिमरिया एसडीओ कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर आफताब अंसारी को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।हज़ारीबाग एसीबी की टीम आफताब अंसारी को गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गयी।

मिली जानकारी के अनुसार शिला गांव निवासी अनिल कुमार से एलआरडीसी कार्यालय में लंबित भूमि विवाद के पक्ष में निर्णय कराने के नाम पर आफताब अंसारी ने 40 हजार रुपये की मांग की थी।इसकी पहली किस्त के तहत वह 10 हजार रुपये ले रहा था। उसी वक्त मौके पर पहुंचकर एसीबी की टीम ने आफताब अंसारी को गिरफ्तार किया।एसीबी एसपी आरिफ इकराम ने उनके गिरफ्तारी की पुष्टि की है। संभावना जतायी जा रही है कि इस मामले में अभी और भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी इसकी जद में आ सकते हैं।

error: Content is protected !!