HEC मुख्यालय पहुंची सीबीआई की टीम, दो घंटे तक खंगाले कागजात

 

राँची।सीबीआई की टीम धुर्वा स्थित एचईसी मुख्यालय पहुंची। दो गाड़ी में सवार होकर सीबीआई की पांच सदस्य टीम शनिवार को एचईसी मुख्यालय पहुंची।इसके बाद सीबीआई की टीम मुख्य कार्यालय में जाकर करीब दो घंटे तक कई कागजातों की जांच की,इसके बाद सीबीआई की टीम दोबारा वापस लौट गई। हालांकि किस मामले को लेकर सीबीआई की टीम एचईसी मुख्यालय पहुंची थी, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है,कि सीबीआई की टीम एक बार फिर से एचईसी मुख्यालय आ सकती है। सीबीआई की टीम जब मुख्यालय पहुंची तो उसे समय एचईसी के कोई भी सीनियर अधिकारी ऑफिस में मौजूद नहीं थे।

error: Content is protected !!