शादी से लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत,तीन घायल…

 

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में शुक्रवार को सड़क हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग जख्मी हो गए। हादसा निमियाघाट के पास हुई।कार सवार सभी बगोदर के हरिहर धाम से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। सभी को बोकारो जाना था पर बीच रास्ते में यह हादसा हो गया।

मृतक की पहचान बोकारो के चंद्रपुरा स्थित तेलो निवासी प्रमोद गोप के रूप में की गई। जबकि भाई तपेश्वर और चचेरे भाई पंचानंद घायल हो गए। हादसा ट्रक की लाइट से चकमा खाने से हुआ। कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई और यह दुर्घटना हुई।

निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि घटना आज तड़के चार बजे की है। कार सवार अपने घर चंद्रपुरा बोकारो जाने के लिए निकले थे। इनको डुमरी से मुड़ना था पर सभी शराब के नशे में थे और ये आगे की ओर निकल गए।इसी बीच सामने से आ रहे ट्रक की लाइट से ड्राइव कर रहा युवक अनियंत्रित हो गया और कार रोड के नीचे जा गिरी। कार में बियर और खाने का सामान मिला है।

एक घायल को बोकारो किया गया रेफर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया गया। यहां डॉक्टर ने प्रमोद गोप को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल तपेश्वर को बोकारो रेफर किया है। पंचानंद का इलाज एसएनएमएमसीएच में जारी है।

error: Content is protected !!