तेज रफ़्तार में कार पेड़ से टकराई, 2 भाइयों की मौके पर मौत,चालक सहित तीन गंभीर…
पलामू।झारखण्ड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के बांदूबार सरैया में एक कार पेड़ से टकरा गई।इस दुर्घटना में मौके पर ही दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है,जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। सभी लोग कार में सवार होकर एक शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे बताया जाता है कि पांकी मेदिनीनगर रोड पर बांदूबार सरैया में पांकी के तरफ से एक तेज रफ्तार कार गुजर रही थी।इसी क्रम में असंतुलित होकर कार पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में मौके पर ही नंदेश भुईयां और अवधेश भुईयां की मौत हो गई दोनों चचेरे भाई हैं और पांकी थाना क्षेत्र के हुरलौंग के रहने वाले थे। जबकि राकेश, काशी और कार का ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। राकेश और काशी लेस्लीगंज के रहने वाले हैं जबकि ड्राइवर धर्मेंद्र कुमार गेठा गांव का रहने वाला है।
पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद तीनों जख्मी को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल रेफर किया गया है। पांकी के थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि घटनास्थल पर दो लोगों की मौत हुई है, जबकि अन्य लोग जख्मी हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं और रो-रोकर उनका बुरा हाल है।दरअसल, दुर्घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हुए थे लेकिन कोई भी जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल नहीं भेज रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और सभी जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।