कार और बैटरी रिक्शा की टक्कर, एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौत…कई घायल…
कोलकाता।झारखण्ड के पश्चिम बंगाल के नदिया के छपरा में एक चार पहिया वाहन और बैटरी रिक्शा की टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।कई अन्य घायल हो गए। छपरा ग्रामीण अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने पहले तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाद में डॉक्टरों ने वहां से कई अन्य को गंभीर हालत में शक्तिनगर जिला अस्पताल भेज दिया, जहां चार अन्य की मौत हो गई।
घटना छपरा के कृष्णानगर-करीमपुर स्टेट हाईवे के करीब पेट्रोल पंप के पास हुई, जहां एक चार पहिया वाहन और बैटरी रिक्शे की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में तुरंत एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं।दुर्घटना की सूचना मिलते ही छपरा थाने की पुलिस बल मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कार के नीचे दबे शवों को निकालने का काम शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार घायलों में कई की हालत गंभीर है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस बीच बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
इस दर्दनाक सड़क हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि नकाशीपारा थाने के अंतर्गत तेघरी से कई परिवार रमजान माह के मौके पर लोग खरीदारी करने के लिए बैटरी सवार होकर बाजार आए थे।तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने रिक्शा को टक्कर मार दी।