रामगढ़:राँची से पटना जा रही बस ने खोया नियंत्रण, खेत में पलटने से कई यात्री घायल

 

रामगढ़।राँची से पटना जा रही बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई।इस दुर्घटना में दर्जनों यात्री घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने बाकी के सुरक्षित यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर भेज दिया।

जानकारी के अनुसार राँची से पटना के लिए जा रही आरजू नामक बस टायर मोड़ के समीप अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी नाली को तोड़ते हुई 10 फीट नीचे खेत में जाकर पलट गई। बस में यात्रियों में चीख पुकार मच गई।घटना के बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी।

रामगढ़ थाना क्षेत्र की शहरी और घाटी दोनों पेट्रोलिंग पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। बस में सवार सभी यात्रियों को बस के शीशे को तोड़कर बाहर निकाला गया। दुर्घटना में 3 से 4 यात्रियों को चोटें आई है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इस दौरान यात्रियों को बस से बाहर निकालने में स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात हुए इस सड़क हादसे में सबसे सुखद बात यह रही की किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है।यात्री और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि राँची से चलने के बाद बस जैसे ही रामगढ़ शहर वाले रोड में इंटर की, वैसे ही जोरदार धमाका हुआ और जब तक कुछ समझ पाते तब तक पता चला कि बस पलट गयी। किसी तरह हम सभी को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। जिसमें से तीन चार यात्री को चोट आई है। बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं।

रामगढ़ थाना के पुलिस ने बताया की घटना की सूचना मिली थी कि टायर मोड़ के समीप बस पलट गया है। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और देखा कि बस के अंदर कई यात्री फंसे हुए थे किसी तरह शीशा तोड़कर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकल गया जिनमें से तीन-चार यात्री को चोट आई है, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।जिन यात्रियों को चोट नहीं लगी थी उन्हें दूसरे बस से उनके गंतव्य स्थान के लिए भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!