खूँटी:यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, कई लोग घायल…
खूंटी।झारखण्ड के खूँटी जिले के खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक यात्री बस पलट गई। इस घटना में कई यात्री घायल हुए हैं। वहीं, कई लोगों की दबने की भी सूचना है।मौके पर मौजूद लोगों की सहायता से फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया है।यह घटना खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ के डोड़मा स्थित चंद्रपुर मोड़ के समीप यात्रियों से भरी बस और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई।टक्कर इतना जोरदार था कि कार के परखच्चे उड़ गए और बस सड़क पर पलट गई, जिसमें बस सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।सूचना पर तोरपा पुलिस, तोरपा विधायक मौके पर पहुंचे और स्थानीय की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि बस में सवार एक यात्री का हाथ कटकर अलग हो गया है।सूचना अनुसार गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सदर अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार तपकारा बस स्टैंड से फिजा एंड फिजा नाम की यात्री बस दर्जनों यात्रियों को लेकर राँची के लिए निकली थी। तेज रफ्तार से चल रही बस डोड़मा चौक से पहले चंद्रपुर मोड़ के समीप एक कार से सीधी टक्कर हो गई।कार किसी गाड़ी को तेज रफ्तार से ओवरटेक कर रही थी और बस से जा टकराई। टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए और बस पलट गई।
तेज आवाज सुनकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर तोरपा थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया दलबल के साथ मौके पर पहुंचे।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि इस सड़क हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्रियों को गंभीर चोटें आई है। जबकि एक यात्री का हाथ कटकर अलग हो गया।