दबंगों ने हथियार का भय दिखा बगीचे से काट लिये आम के 80 हरे-भरे पेड़,प्राथमिकी दर्ज….

 

दुमका।झारखण्ड के दुमका जिले में सरैयाहाट थाना क्षेत्र के नया ढलगोड़िया गांव में शुक्रवार के अहले सुबह बुद्धदेव यादव के आम बगान में लगाये गये करीब 80 आम के पेड़ को गांव के ही लाेगों ने अपने सहयोगियों की मदद से काटकर नष्ट कर दिया। बुद्धदेव ने गांव के अनिरूद्ध यादव, कमल यादव, सिकंदर यादव, जयकांत यादव एवं मोहनपुर थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव के संजय यादव एवं छोटू राय पर हथियार का भय दिखाकर पेड़ काटकर नष्ट करने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी है। उसने बताया कि उसने करीब दो वर्ष पूर्व निजी जमीन पर आम का बगान लगाया था। पेड़ भी काफी बड़ा हो गया था।आम बगान घर के नजदीक रहने के बावजूद रखवाली करने के उद्देश्य से रात में उसका पोता बगान में सोया था।लेकिन करीब तीन बजे सुबह उक्त आरोपियों ने उसके कनपट्टी पर पिस्तौल सटा दी और चुप रहने को कहा। इस दौरान सभी आरोपी ने करीब 80 आम का पेड़ काटकर नष्ट कर दिये।इसी दौरान हल्ला सुनकर पीड़ित आम बगान की ओर गये तो सभी आरोपी जान मारने की धमकी देकर एक कार से भाग निकले। बताया कि मोहनपुर थाना क्षेत्र से कार लेकर आये थे, जिसका नंबर जेएच 10 सी सी 7776 था।

“आम पेड़ काटकर नुकसान करने का आवेदन प्राप्त हुआ है।इस मामले में पुलिस द्वारा मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल की जा रही है।”- ताराचंद्र, थाना प्रभारी,सरैयाहाट

error: Content is protected !!