सड़क दुर्घटना में घायल बीएसएफ जवान की इलाज के दौरान मौत

 

खूंटी।सड़क दुघर्टना में घायल बीएसएफ जवान 25 वर्षीय नथनियल तोपनो की इलाज के दौरान गुरुवार को सदर अस्पताल में मौत हो गई। नथनियल कामडारा थाना क्षेत्र के चितापीड़ी गांव का निवासी था। असम में पोस्टेड था और छुट्टी में घर आया था। बुधवार को नथनियल अपने दोस्त के साथ बाइक से अम्मापकना से तोरपा की ओर आ रहा था। खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर रनिया थाना क्षेत्र के कनकलोया गांव के पास कार और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। गंभीर रूप से घायल नथनियल का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल खूंटी रेफर कर दिया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने कार जब्त कर ली। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!