Breaking:राँची रेलवे स्टेशन रोड से एक युवती का अपहरण….पुलिस की छापेमारी जारी…

 

राँची।राजधानी राँची के स्टेशन रोड से एक युवती का अपहरण कर लिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार युवती अपनी माँ के साथ दिल्ली से आ रही थी।सुबह चार बजे राँची रेलवे स्टेशन में ट्रेन से उतरी।उसके बाद ऑटो पकड़ने के लिए माँ बेटी बाहर आई।उसी समय ऑटो से युवती का अपहरण कर लिया गया है।सूचना मिलने के बाद चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुँचीं।लड़की की माँ से जानकारी लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।हालांकि पुलिस इस सम्बंध में अभी कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। 

इधर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी कर रही है।समाचार लिखे जाने तक लड़की बरामद नहीं हुई है।पुलिस सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर कार्रवाई कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़की गुमला जिले की है।

error: Content is protected !!